This is the first E-MAGAZINE for vijayvargiya samaj.Here WE publish the news of vijayvargiya samaj. Information related to samaj and ramshnehi sampardhay. If you have anything related to samaj mail us at vijayvargiyaclub.tonk@gmail.com Contact for advertisement arpit vijay vergiya @9001069719.

Monday, 15 September 2014

संतदासजी महाराज की अनुभव वाणी - पद 1

with 0 Comment

संतदासजी महाराज की अनुभव वाणी - पद १ 

संतों सतगुरु भेद बताया , ताते राम निकट ही पाया।
तप तीरथ कबहु नहीं कीन्हा, पढ्या न वेद पुराणा ।
जत सत दोउ अजब कहत हैं , सो स्वपने नहीं जाण्या ।
मूनी रह्या न दूधाहारी , मकर मास नहीं न्हाया ।
सुर तैंतीसू एक राम बिन , सो कबहु नहीं ध्याया ।
काशी गया न करवत लीन्ही , न गल्या हिंवाला माहीं । 
जंत्र मन्त्र अरु नाटक चेटक , सो भी सीख्या नाही ।
संजम किया न रैन नहीं जाग्या , करी न सेवा पूजा । 
न कुछ गाया न कुछ बजाया , भरम न जाण्या दूजा । 
राम नाम का अखंड ध्यान धर , अंतर प्रेम जगाया ।
संतदस चढ़ि शून्य शिखर पर , इस विधि अलख लखाया ।

0 comments:

Post a Comment

Advertisement

Powered by Blogger.