This is the first E-MAGAZINE for vijayvargiya samaj.Here WE publish the news of vijayvargiya samaj. Information related to samaj and ramshnehi sampardhay. If you have anything related to samaj mail us at vijayvargiyaclub.tonk@gmail.com Contact for advertisement arpit vijay vergiya @9001069719.

Monday, 8 September 2014

विजयवर्गीय समाज समरसता समारोह सम्पन्न टोंक

with 0 Comment
विजयवर्गीय समाज समरसता समारोह सम्पन्न
वृद्धजन सम्मानित, विजयी प्रतियोगी हुए पुरूस्कृत

अखिल भारतीय विजयवर्गीय (वैश्य) महासभा शाखा टोंक की ओर से यहां के किले के मैदान स्थित तुलसी पैराडाइज में एक दिवसीय वार्षिक सामाजिक समरसता समारोह खेलकूद वृद्धजन भामाशाह प्रतिभा सम्मान के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह संयोजक केदार विजयवर्गीय ने बताया कि वृद्धजन सम्मान के तहत मातृशक्ति वर्ग में भंवरी देवी बमोर (८९), ऐजनदेवी सींदड़ावाले टोंक (९०), रामकन्या देवी संड़ीला (८४), रामप्यारी गेरोली (७९), रामरखी देवी टोंक (७७), मांगी देवी चंदवाड़ (७५)़, मांगीबाई बमोर (७९), रामकन्या देवी मेहन्दवास (८९), संतोषदेवी घी वाले (८९) तथा पुरूष वर्ग में हुक्मचंद सांखना (८४), कन्हैयालाल सोनवावाले (८१), रामसहाय घी वाले टोंक (९०), चौथमल गंधी टोंक (८०), शिवप्रसाद मुंशी हिन्द डारड़ा वाले टोंक (८५) आदि चौदह जनों को शॉल ओढ़ाकर अतिथियों के हाथों सम्मानित कराया गया। इसी तरह खेलकूद प्रतियोगिता के तहत कुर्सी दौड़ महिला वर्ग में अंजलि रोहित प्रथम, रितु द्वितीय, पुरूष वर्ग में रामबाबू बांसेड़ा प्रथम, राजेन्द्र डारडा द्वितीय, बालक वर्ग में विष्णु प्रथम, साक्षी द्वितीय, चम्मच दौड़ महिला वर्ग में संजू सोनवा प्रथम, रूकमणि भरथला द्वितीय, बालक वर्ग में दीपांशी प्रथम, अन्नू द्वितीय, शिशु वर्ग में प्राक्षी प्रथम, अवनी द्वितीय, तीन टांग दौड़ में विष्णु राहुल प्रथम, साक्षी नंदिनी द्वितीय आदि अव्वल रहे। जिनको अतिथियों के हाथों हौसला अफजाई को लेकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके भामाशाह रामबाबू बांसेड़ा सहित कई को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कन्हैयालाल सोनवा वाले तथा विशिष्ट अतिथि मालपुरा अध्यक्ष सीताराम डालमिया, देवली अध्यक्ष ताराचन्द, महिला अध्यक्ष रितु विजयवर्गीय, त्रिलोकचन्द बोहरा, राजसेवक परिषद मालपुरा अध्यक्ष हेमराज गोरधनपुरा, रामबाबू विजयवर्गीय थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय अध्यक्ष राकेश विजयवर्गीय(मोदी) बमोर वालों ने की। कार्यक्रम दौरान हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में युवा कवि सुमित बांसी बूंदी ने देश के सांस्कृतिक परिवेश, गंगा-यमुना में फैल रहे प्रदूषण एवं रामसेतु से की जा रही छेड़छाड की रोकथाम में नाकामयाब शासन व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए काव्य रचना पेश करके अपनी जीवटता का परिचय दिया। कार्यक्रम की शुरूआत रामस्नेही सम्प्रदाय के प्रवर्तक महाप्रभु रामचरण महाराज की तस्वीर समक्ष दीप प्रज्जवलित करने तथा गुरु वंदना के साथ हुई। समारोह दौरान खुला अधिवेशन में प्रदेशाध्यक्ष रामजीलाल विजयवर्गीय ने कहा कि वर्तमान में वृद्ध माता-पिताओं के सम्मान में संस्कार अभाव के कारण कमी आई हैं। इनके सम्मान को कायम रखने को लेकर स्थानीय इकाई द्वारा रखा गया वृद्धजन सम्मान कार्यक्रम प्रशंसनीय हैं। प्रदेश महामंत्री रामगोपाल ने कहा कि समाजोत्थान के लिए प्रतिभाओं को सम्मान जरूरी हैं। तथा ऐसे आयोजनों से एक मंच पर सामाजिक लोगों का मेल मिलाप होना सामाजिक समरसता को बढ़ाता हैं। इस अवसर पर बाबूलाल सण्डीला, रतनलाल पीपलू, केदार भरथला, विजयशंकर डूंगरी, सुरेश डारडाहिन्द, रामचरण सिंधोलिया, कैलाश अजमेरी, हेमराज सांखना, ताराचन्द लवादर आदि ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का मंच संचालन रामप्रकाश विजयवर्गीय मालपुरा ने किया। कार्यक्रम का समापन सामुहिक गोठ पर हुआ।
टोंक







0 comments:

Post a Comment

Advertisement

Powered by Blogger.