पितृ पक्ष 8 सितंबर की दोपहर से 23 सितंबर तक............
सोमवार, 8 सितंबर की दोपहर से पूर्णिमा तिथि लग गई है और श्राद्ध पक्ष प्रारंभ हो गये है सोमवार, 23 सितंबर (अमावस्या) को यह पक्ष समाप्त होगा। इन तिथियों के संबंध में पंचांग भेद हो सकते हैं। श्राद्ध पक्ष में पितर देवताओं के लिए विशेष धूप-ध्यान किया जाता है। इन दिनों खीर-पुड़ी बनाई जाती है, ब्राह्मण को भोजन कराया जाता है और कंडे (उपले) जलाकर उस पर पितरों के लिए धूप अर्पित किया जाता है।
पितृ पक्ष 8 सितंबर की दोपहर से 23 सितंबर तक............
0 comments:
Post a Comment